स्थानीय

दरभंगा राज से जुड़े विभिन्न संस्थानों का नाम महाराजा के नाम पर होना चाहिए : कुलपति

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दरभंगा महाराज को याद किया जाना अविस्मरणीय पल : कपिलेश्वर

दरभंगा (नासिर हुसैन)। महाराजा से जुड़े विभिन्न संस्थानों का नाम महाराजा के नाम पर होना चाहिए, उक्त बात आज रामबाग स्थित दरभंगा के अंतिम महाराज सर कामेश्वर सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि बीएचयू को बनाने में दरभंगा राज परिवार का अतुलनीय योगदान रहा है। कुलपति ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में इस परिवार के योगदानों को भुलाना असंभव है।

आज रामबाग में राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा अपने दादा जी एवं संविधान सभा सदस्य तथा राज्य सभा सदस्य महाराज कामेश्वर सिंह की 117वीं जयंती समारोह पूर्व की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि वरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन कुमार वर्मा ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना बिना महाराज के असंभव था। आज हम एम्स की परिकल्पना कर रहे हैं, यह इस परिवार की वजह से ही संभव है। उन्होंने प्रशासन से यह मांग की कि फरवरी 2025 में डीएमसीएच अपना 100वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है, इस अवसर पर महाराजा रामेश्वर सिंह की प्रतिमा परिसर में स्थापित की जाए।

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी उर्फ बैजू बाबू ने कहा कि राज परिवार का त्याग और बलिदान भूलना असंभव है, क्योंकि भूमि के साथ-साथ भवन देकर महाविद्यालयों की स्थापना करना एवं हजारों परिवारों को रोजगार देने का कार्य इस राज परिवार की ही देन है। डीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि लेडी हाडिंग कॉलेज में उनकी पढ़ाई हुई, उसी कॉलेज से महाराज के योगदानों की चर्चा उनके कानों तक पहुंची। अल्प आयु में ही महाराज की कई ऐतिहासिक उपलब्धियां रहीं।

मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के अंग्रेजी विभाग के अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष प्रो. हेमपति झा ने कहा कि महाराज मिथिला के ही नहीं, पूरे राष्ट्र के सिरमौर रहे हैं। शिक्षा, खेल, रोजगार व उद्योग के क्षेत्र में इस परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्यक्रम का आरंभ महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा मैथिली में किया गया।

राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया कि पिछले सप्ताह एम्स की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में उन्होंने राज दरभंगा के कृतित्व को दुनिया के सामने रखा, जो अपने-आप में गौरिवान्वित करनेवाला पल है। उन्होंने महाराज की जयंती में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉ. संतोष कुमार ने किया।

इस अवसर पर बस द्वारा दरभंगा से अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे को झंडी दिखाकर विदा किया गया। साथ ही, महाराजा कामेश्वर सिंह मेमारियल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, कामेश्वरनगर, दरभंगा में दो दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी उद्वघाटन किया गया। जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गरीबों के बीच कंबल वितरण, भंडारा तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी किए गए।

जयंती समारोह में रमेश झा, निखिल खेड़िया, आशीष झा, अमरकांत झा, आशुतोष दत्त, अशोक मंडल, जितेन्द्र, सचिन वर्मा, सत्यम एवं रामबाग पैलेस के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *