कटिहार : विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के कटिहार जिलाध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी ने कुरेठा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और लगातार चार बार के अध्यक्ष खगेंद्र मंडल को 9 मतों से पराजित किया. छोटू गोस्वामी की इस बड़ी जीत पर विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने उन्हें बधाई और संगठन के कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
आशीष गोस्वामी ने कहा कि यह जीत छोटू कुमार की नहीं, बल्कि जनता की जीत है. जनसेवा के लिए हर वक्त तत्परता ने छोटू कुमार की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. छोटू कुमार ने कहा कि जनता ने उनका चयन कर उनपर जो विश्वास जताया है, वह उसपर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे.