अंतरराष्ट्रीय

ईरान की सीक्रेट सर्विस ने मोसाद एजेंटों को निशाना बनाने के लिए बनाई थी अलग यूनिट, यूनिट के चीफ सहित 20 अन्य एजेंट खुद निकले मोसाद एजेंट : पूर्व राष्ट्रपति अहमदीनेजाद का खुलासा

डेस्क : इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में हैरान करने वाला कारनामा कर दिखाया है। मोसाद ने ईरान की खुफिया एजेंसी के शीर्ष स्तरों पर सफलतापूर्वक घुसपैठ करने में सफलता हासिल कर ली थी। ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने ये खुलासा किया है। न्यूयॉर्क सन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व ईरानी राष्ट्रपति का कहना है कि इजरायल की जासूसी के लिए बनाया गया ईरान के जासूसों का समूह को मोसाद ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। ईरानी जासूस मोसाद के लिए डबल एजेंट के रूप में काम कर रहे थे।

अहमदीनेदाज ने दावा किया कि मोसाद ने एक ईरानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में अपने आदमी को बैठा दिया था, जो सारी जानकारी इजरायल को दे रहा था। अहमदीनेजाद ने सीएनएन से तुर्की भाषा के सहयोगी सीएनएन तुर्क के साथ ही दिए एक इंटरव्यू में ये दावे किए हैं। अमहदीनेजाद ने दावा किया कि मोसाद के ऑपरेशन का लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी चुराना था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *