डेस्क :केदारनाथ जैसे पवित्र तीर्थ स्थल पर एक कपल की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में कपल को धाम के रास्ते में शर्मनाक हरकतें करते हुए देखा जा सकता है. इस हरकत ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है और लोग जमकर नाराजगी जता रहे हैं. इससे पहले भी एक पंजाबी गाने पर डांस करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची थी. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या धार्मिक स्थलों को लोग इंस्टाग्राम का शूटिंग लोकेशन समझने लगे हैं?
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो बनाने वालों की पहचान की जा रही है