राष्ट्रीय

पाकिस्तानी नागरिक से शादी करनेवाले CRPF जवान को सेवा से किया गया बर्खास्त !

डेस्क : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने अपनी 41वीं बटालियन के जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. यह निर्णय उस समय लिया गया जब यह सामने आया कि उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी की थी और उससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सुरक्षा एजेंसियों से छिपाईं.

मुनीर अहमद जो जम्मू-कश्मीर के हंदवाल गांव के निवासी हैं, ने पाकिस्तान के सियालकोट की मीनल खान से मई 2024 में ऑनलाइन विवाह किया था. मीनल मार्च 2025 में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आईं थीं और बाद में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया, जो फिलहाल गृह मंत्रालय के पास लंबित है.

सीआरपीएफ के अनुसार, जवान ने न केवल अपनी पत्नी की नागरिकता की जानकारी उच्च अधिकारियों से छिपाई, बल्कि वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी मीनल को भारत में रहने दिया. इस मामले को सेवा आचरण नियमों और राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन के रूप में देखा गया.

यह मामला तब प्रकाश में आया जब 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए. मीनल खान को भी भारत छोड़ने का नोटिस मिला, जिसके बाद मुनीर अहमद ने जम्मू की भलवाल कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी वापसी को रोकने का प्रयास किया.

मीडिया से बातचीत में मीनल ने खुद को और अपने पति को निर्दोष बताया. उनका कहना था, “हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं. मैंने समय पर वीजा विस्तार के लिए आवेदन दिया था और हमें बताया गया था कि मंजूरी जल्द मिल जाएगी. अब हमें अलग किया जा रहा है, यह अमानवीय है.”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी न्याय की अपील की थी, यह कहते हुए कि निर्दोष लोगों को सजा देना आतंकवाद से लड़ने का समाधान नहीं है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *