मुजफ्फरनगर में अटैक और पगड़ी उछाले जाने पर बोले राकेश टिकैत-
“कुछ लोग ड्रिंक किए हुए थे. विरोध कर रहे थे. मेरा रास्ता रोका गया. धक्का मुक्की भी हुई. फिर हम लोग वहां से आए. वो तब भी वहीं खड़े रहे जैसे कोई खास मकसद से ट्रेनिंग लेकर वो लोग आए हो. जहां तक हिंदुओं का मामला है हमारे से बड़ा हिंदू कौन-सा है ये बताओ. कुछ नए हिन्दू बने हैं यह उनकी कारस्तानीं है.”