डेस्क : ‘आप क्या सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं?’
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा ये गंभीर मसला है, गंभीरता दिखाइये, आप क्या सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं? रिटायर जज क्या इस मामले में एक्सपर्ट हैं? क्या वो जांच कर पाएंगे? ये क्रूसल हॉवर है जिसमें देश का हर नागरिक आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है’
सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ली. याचिका में पहलगाम हमले की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं में फतेश कुमार शाहू, जम्मू कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद जुनैद और विक्की कुमार शामिल है.