दरभंगा : मिथिलांचल की सांस्कृतिक नगरी दरभंगा स्थित श्यामा माय मंदिर परिसर में न्यास समिति द्वारा संचालित नौ दिवसीय मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालु भक्तजनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि देखी गई।
इस क्रम में आज बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने श्यामा माय का दर्शन कर मां श्याम नामधुन के कलाकारों के बीच मंच पर जाकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा के साथ विचार-विमर्श कर नवाह की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
वहीं, दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने श्यामा माय के दर्शन के पश्चात् न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा से व्यवस्था संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
न्यास समिति की प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर को दिन में भंडारा का आयोजन चिकित्सक डॉ. एमके शुक्ला द्वारा किया गया, जबकि रात में विपिन पाठक द्वारा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, 23 नवंबर को दिन में प्रधानाचार्य डॉ. महानंद ठाकुर द्वारा तथा रात्रि में व्यवसायी सुनील सिंह द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।