स्थानीय

दरभंगा : विधिक साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं के बीच ‘हिंदी भाषा का महत्व’ विषय पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित

दरभंगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में जिले के विद्यालयों में गठित विधिक साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं के बीच ‘हिंदी भाषा का महत्व’ विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब का गठन कर वर्ग नवम एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को इसका सदस्य बनाया गया है, जिनके बीच बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध कराये गये विषयों पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएँ समय-समय पर कराई जाती हैं। इसी क्रम में आज ब्रजकिशोर धरणीधर राजकीय बालक उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार, रामानंदन मिश्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में राधा कुमारी एवं परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में विनोद कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। सहयोगी के रूप में पीएलवी त्रिपुरारी झा, अंकित कुमार एवं रिंकी कुमारी की मौजूदगी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *