स्थानीय

दरभंगा : श्यामा माय मंदिर में संचालित ‘मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ’ तीसरे दिन जारी, उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, दिन-रात चल रहा भंडारा

मां श्यामा के श्रद्धालु भक्तों के सौजन्य से परिसर में किया जा रहा है भंडारा का आयोजन

दरभंगा : नवाह संकीर्तन संचालन समिति के पर्यवेक्षण में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित मां श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ में प्रतिनियोजित सभी पंडित, सहायक पुजारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों में निष्ठापूर्वक संलग्न रहे हैं। आचार्य के रूप में पंडित श्याम ठाकुर एवं दुर्गानंद ठाकुर कार्यरत हैं, जबकि हवन एवं जप के लिए सहायक पंडितों में भारत कुमार मिश्र, चंद्रशेखर झा, हरेराम झा, राहुल कुमार मिश्रा, अमितेश कुमार झा, सुमन कुमार झा, मनोज चौधरी एवं मणिकांत मिश्रा के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार हवन से संबद्ध शाकल्य-निर्माण में विजय कुमार झा, राकेश कुमार झा, रोशन कुमार मिश्रा एवं आदित्य ठाकुर प्रतिनियोजित हैं।

भंडारा प्रभारी सिद्धूमल बजाज, सुनील कुमार शर्मा तथा सुनील सिंह ने बताया कि कल 20 नवंबर को डॉ. बीबी वर्मा के सौजन्य से, जबकि आज 21 नवंबर को विनोदानंद झा के सौजन्य से रात्रि भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं कल 22 नवंबर को विपिन पाठक के सौजन्य से रात्रि भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारा का आयोजन दिन के साथ ही रात्रि में भी किया जा रहा है।

मां श्याम के भक्तों की भीड़ दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। 12 से 6 बजे तक महिला कीर्तन मंडली के लिए आवंटित समय में महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ अधिक देखी जा रही है। वहीं संध्या 6 से 8 बजे के बीच भक्तजन सर्वाधिक संख्या में मां श्यामा के दर्शन एवं नामधुन महायज्ञ में शामिल होने मंदिर परिसर आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *