अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट !

डेस्क : इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को बड़ा झटका दिया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके साथ ही हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस कदम ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. आरोप है कि इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्ष के दौरान इन नेताओं ने युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध किए.

ICC ने कहा है कि नेतन्याहू और गैलंट पर गाजा में सैन्य कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों को निशाना बनाने और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप है. वहीं, हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ पर आरोप है कि उन्होंने रॉकेट हमलों और मानव ढाल का उपयोग करके निर्दोष लोगों की जान खतरे में डाली. कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ इन आरोपों की गहन जांच का आदेश भी दिया है.

जानकारी के अनुसार, आरोप में यह कहा गया है कि कोर्ट को यह मानने के लिए उचित आधार भी मिला है कि नेतन्याहू ने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया और जरूरी सहायता रोक दी.

इजराइल ने ICC के फैसले को पूरी तरह अवैध और राजनीतिक करार दिया है. इजराइली अधिकारियों का कहना है कि उनकी कार्रवाई आत्मरक्षा के तहत थी.

हमास ने आरोप लगाया कि यह वारंट केवल राजनीतिक दबाव का परिणाम है और उनका संघर्ष उनके अधिकारों की रक्षा के लिए था.

इजराइली सेना ने दावा किया है कि मोहम्मद डेफ जुलाई 2024 में गाजा पर हुए हवाई हमले में मारा गया था. हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी तक सामने नहीं आई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *