स्थानीय

दरभंगा : डीएम और एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दीं अहम जानकारियां

दरभंगा : जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किया गया।

संवाददाता को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का घोषणा (ऐलान) कर दिया है। 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण यानि 13 मई को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 04 जून 2024 को होगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान के लिए 85 आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

इस कड़ी में उन्होंने कहा कि जिले के लगभग 30 हजार 064 ऐसे मतदाताओं, जिनकी आयु 85 वर्ष से ऊपर हो गयी है, को चिन्ह्ति किया गया है, इन सभी मतदाताओं को लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान के दिन मतदान कर्मी द्वारा उनके घर पर जाकर मतपत्र के माध्यम से मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे।
विदित हो कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सभी 06 विधान सभा क्षेत्र (79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर,81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर) में 13 मई को मतदान कराये जाएंगे, जहाँ मतदाताओं की संख्या 17 लाख 74 हजार 656 है, जिनमें 19,029 ऐसे मतदाता है, जिनकी आयु 85 वर्ष से ऊपर हो चुकी है, इसमें 7,810 पुरूष, 11,219 महिला मतदाता शामिल है।

वहीं, 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अंश भाग (78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) एवं 84-हायाघाट) में भी 13 मई को ही मतदान कराया जाएगा,जहाँ मतदाताओं की संख्या 05 लाख 18 हजार 150 है, जिनमें 4,643 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के है, इनमें 1,983 पुरूष तथा 2,660 महिला मतदाता है, जिन्हें घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्राप्त होगी।

इसी प्रकार 06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र के अंश भाग (86-केवटी एवं 87-जाले) में 20 मई को मतदान कराये जाएंगे, जहाँ मतदाताओं की संख्या 06 लाख 26 हजार 600 है, इनमें 85 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग की संख्या – 6,392 है, जिसमें 2,422 पुरूष तथा 3,970 महिला मतदाता है, जिन्हें सुविधा पूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टी.वी चैनल एवं सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 18 अप्रैल से कार्यालय अवधि (10:00 बजे पूर्वाह्न) में नामांकन प्रारंभ होगा। कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को स्कूटनी,29 अप्रैल को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सूचीबद्ध 12 प्रकार के अन्य दस्तावेजों में से किन्ही एक दस्तावेज को लेकर मतदान केन्द्र पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता पहचान पत्र (एपिक), आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी), सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अन्तर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों/विधान सभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किया आधिकारिक पहचान पत्र एवं मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से मतदान कर सकते है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीए की कार्रवाई, 107 की कार्रवाई, बाउंड डाउन, शस्त्रों का सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

NEWS WATCH