स्थानीय

दरभंगा एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग सिस्टम के लिए हो रही है ठोस पहल : डॉ. गोपालजी ठाकुर

दरभंगा (निशांत झा) : दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक सह एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने आज दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर नदीम नजीम के साथ उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक की। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों के नाइट लैंडिंग परिचालन के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण-पत्र,  दरभंगा एयरपोर्ट के विकास और विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव निर्देशित किए। डायरेक्टर ने सांसद के साथ चर्चा के क्रम में बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन पर एमएएफआई (MAFI-2) योजना से लगे कैट (CAT II ) का उपयोग यात्री विमान परिचालन हेतु भी हो सके, इस हेतु दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन द्वारा अविलंब अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) निर्गत करने को लेकर ठोस पहल के लिए एयरफोर्स की साइट सर्वे टीम नौ अप्रैल को दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी। सांसद ने बताया कि देश के अन्य सभी एयरबेस पर वाॅच आवर सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक है, जबकि दरभंगा एयरबेस पर यह समय कम होने से यात्री विमान की नाइट लैंडिंग प्रारंभ नहीं हो सकी है। अतः इस समय को बढ़ाने के लिए एयरफोर्स की सर्वे टीम का यह दौरा महत्वपूर्ण है।

डॉ. ठाकुर ने डायरेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 एकड़ में चल रहे नाइट लैंडिंग एवं 912 करोड़ की लागत से बन रहे सिविल इंक्लेव के काम में तेजी लाने की आवश्यकता है। सांसद ने नाइट लैंडिंग के लिए नौ सौ मीटर में बनने वाले इंफ्राक्चर, छह सौ मीटर में मिट्टी भराई का काम तीन तरफ से दिवाल, बगल में पक्की सड़क,, लेवलिंग ग्रेडिंग आदि सभी निर्माणाधीन कार्यों प्रगति तथा तेजी लाने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी के डिजी प्लानिंग अनिल कुमार गुप्ता से दूरभाष पर बात कर शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
सांसद डा ठाकुर ने डायरेक्टर के साथ बैठक के क्रम में डीएम दरभंगा से दूरभाष पर बात कर एयरपोर्ट गेट से दिल्लीमोर तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, गेट के पास एंबुलेंस की स्थाई व्यवस्था, चिकित्सक की स्थाई तैनाती करने हेतु शीघ्र पहल का आग्रह किया जबकि डायरेक्टर के साथ एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि पिछले साल 120 टन लीची का यहां से भेजा गया था जिसे इस बार बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *