डेस्क : वरिष्ठ सीपीआई-एम नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य एमए बेबी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नए महासचिव के रूप में चुना गया है. पार्टी की 24वीं कांग्रेस मदुरै में चल रही है. पोलित ब्यूरो द्वारा बेबी की पदोन्नति की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के साथ ही वे दिग्गज ईएमएस नंबूदरीपाद के बाद इस पद पर आसीन होने वाले केरल के दूसरे नेता बन गए हैं.