स्थानीय

दरभंगा : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड

अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक कार्यदिवस को बनेगा आयुष्मान कार्ड

कार्ड बनाने को लेकर प्रत्येक पंचायत में लगाया जा रहा विशेष शिविर

दरभंगा (नासिर हुसैन)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, राजीव रौशन की अध्यक्षता में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने कहा जिले में विशेष अभियान के तहत 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक प्रत्येक पंचायत में पूर्वाह्न 10:00 बजे से *आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को इससे पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है, वे सभी आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र, जन वितरण प्रणाली बिक्रेता, सी.एस.सी (वी.एल.ई.) के माध्यम से जिले के सभी पात्र लाभार्थियों का इस अभियान के तहत अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आयुष्मान भारत के प्रॉजेक्ट कोडिनेटर को निर्देश दिया वे व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाते हुए प्रतिदिन उपर्युक्त कार्य का अनुश्रवण करते रहेंगे।
डी एम ने बताया दरभंगा जिला अन्तर्गत 08 लाख 17 हजार 528 परिवारों में 38 लाख 45 हजार 860 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत होना है। पूर्व के विशेष अभियान के तहत जिले के 16 लाख 16 हजार 599 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, शेष बचे हुए लाभार्थियों का उक्त योजना का कार्ड इस विशेष अभियान के तहत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा 70 वर्ष आयु के ऊपर के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड लाना है, जबकि 60 वर्ष या उससे कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को अपने साथ राशन कार्ड तथा आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर इस अभियान का अनुश्रवण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करेंगे तथा उक्त कार्य मे उनका सहयोग संबंधित प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे। विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदी, विकास मित्र, आँगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एम.ओ, श्रम अधीक्षक अपने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी शिविर में जाकर अपना कार्ड बनवा सकें। अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राकेश रंजन, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, डी.पी.एम (हेल्थ) शैलेश चन्द्रा, डी.पी.एम (जीविका) ऋचा गार्गी, प्रोजेक्ट कोडिनेटर आदर्श के साथ-साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एम.ओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *