CCS यूनिवर्सिटी मेरठ के राजनीति विज्ञान पेपर में प्रश्न आया-
निम्न में से किसे परमाणु समूह नहीं माना जाता है?
1– नक्सली समूह
2– जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
3– राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
4– दल खालसा
प्रश्न में RSS को कट्टरपंथी/आतंकी संगठनों के साथ जोड़ने पर बवाल मचा। यूनिवर्सिटी ने प्रश्नपत्र तैयार करने वालीं प्रोफेसर सीमा पंवार को हमेशा के लिए परीक्षा और मूल्यांकन कार्यों से डिबार किया। HOD सीमा पंवार, राष्ट्रीय कवि हरिओम पंवार के भाई की पत्नी हैं।