बोलीं- कांग्रेस जो नहीं कर पाई उसे मोदी सरकार कर रही है
दरभंगा (निशांत झा) : वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा में गुरुवार को दिनभर चली चर्चा के बाद पास हो गया। बता दें कि इससे पहले यह बिल लोकसभा में भी पास हो गया था।
राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड है ही नहीं। सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध हो रहा है। मोदी सरकार ने मुसलमानों को प्रतिनिधित्व दिया है। हम गरीब मुसलमानों के लिए बिल लेकर आए हैं। वक्फ बिल पर सरकार की नीयत पूरी तरह साफ है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन विधेयक पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा, ‘ममता बनर्जी की सरकार आगामी चुनाव में राज्य से जा रही है। उन्हें पहले इसपर ध्यान देना चाहिए, वे अपनी सरकार बचा लें। यह बिल पारित हो गया है। खासतौर पर गरीब मुसलमान खुश हैं। दरभंगा, मिथिला समेत सम्पूर्ण बिहार में जश्न के तौर पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं।
राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि वक्फ बिल पर विरोधी गलत नैरेटिव बना रहे हैं। बिल पर सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की जीत है। भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है, जबकि विपक्ष हमेशा मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं, यह बिल सबके हक में होगा।