डेस्क:उत्तर प्रदेश अमरोहा जिले में एक पेट्रोल पंप पर लुट की कोशिश करने आएं दो युवकों को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने दबोच लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना अमरोहा के नौगांवा सादात के एक पेट्रोल पंप की बताई जा रही है. ये पेट्रोल पंप रालोद के नेता का है. इस वीडियो में देख सकते है की दो युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आते है.
इस दौरान आरोपी पेट्रोल भरवाता है और कर्मचारी हाथ में पैसे लेकर गिनने लग जाता है और इसी दौरान आरोपी गाड़ी शुरू करता है और पीछे बैठा शख्स कर्मचारी के हाथ से पैसे छिनने की कोशिश करता है और कर्मचारी भी पैसे हाथ से नहीं छोड़ता है. कर्मचारी इस पीछे बैठे आरोपी का हाथ पकड लेता है. जिसके कारण आरोपियों की गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ जाता है और इस दौरान बाकी के कर्मचारी भी दौड़ पड़ते है और एक को दबोच लेते है और दूसरा कर्मचारी भी दुसरे आरोपी को दबोच लेता है