स्थानीय

दरभंगा : नौ दिवसीय मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

संपादित कार्यों की समीक्षा एवं आगे की योजनाओं पर समिति द्वारा किया जा रहा है नियमित विचार-विमर्श

दरभंगा : प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय मां श्यामा माय नामधुन संकीर्तन महायज्ञ आज दूसरे दिन जारी रहा। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रातः कालीन सत्र में संकीर्तन मंडली में महेश यादव, बोधनाथ सिंह तथा रामकुमार यादव, दोपहर 12 बजे से संध्या 8 बजे के अपराह्ण कालीन सत्र में अनुपमा मिश्र, विभा झा, डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. सुषमा झा तथा मनोज मिश्र तथा रात्रि 8 से सुबह 6 के रात्रि कालीन सत्र में पप्पू चौधरी, विपिन कुमार, मनोज कुमार झा, रामू जी तथा काशीनाथ झा के नाम शामिल हैं। वहीं, वाद्य यंत्र पर संगत कलाकार के रूप में कीबोर्ड पर राम बहादुर एवं पारस पंकज झा, तबला पर कौशिक कुमार मल्लिक एवं चन्द्रमणि झा, ढोलक पर मुरारी मिश्रा एवं वीरेन्द्र मुखिया तथा ऑक्टोपैड पर बिन्दु जी तथा अमरजीत जी के नाम शामिल हैं।

समय बीतने के साथ ही नवाह संकीर्तन के प्रति मिथिलावासियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य अपने-अपने दायित्व के निर्वहन में संलग्न हैं। वहीं, एनएसएस स्वयंसेवक भी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने एवं संकीर्तन में सहभागिता हेतु सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। संपादित कार्यों की समीक्षा तथा आगे की योजनाओं पर आयोजन समिति के द्वारा नियमित रूप से विचार-विमर्श किया जा रहा है। न्यास समिति की ओर से नियमित गार्डों के अतिरिक्त एक दर्जन गार्डों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। वहीं, परिसर में 36 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। पार्किंग की व्यवस्था विश्वविद्यालय थाना के मुख्य द्वार के अंदर पूर्वी-दक्षिणी भाग में की गई है।

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इनमें 40 महिला-पुरुष बल की मांग की गई थी, जिनमें आधे से अधिक ने कार्यारंभ कर दिया है। वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में महिला और पुरुष बलों की सादे लिवास में भी तैनाती रहेंगी।

न्यास समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एसएम झा ने खुद मंदिर परिसर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा को निर्देश दिया कि महिला श्रद्धालुओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा ने बताया कि जूते- चप्पल रखने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। भक्त यत्र- तत्र कोई भी सामान न रखें। उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने बताया कि श्रद्धा राशि जमा करने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की कि भक्तजन अपना दान सिर्फ दानपेटी में या रसीद कटवा कर ही दें, अनजान व्यक्तियों को नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *