स्थानीय

आठवां वेतन आयोग पेंशनरों के लिए छलावा : राम स्वार्थ सिंह

देशभर में 3 अप्रैल को ऑल इंडिया पेंशन फेडरेशन का होगा आंदोलन

दरभंगा (निशांत झा) : 1 फरवरी 2025 को भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गया था। इसमें आठवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने की बात कही गई थी, जिससे लाखों पेंशनरों और कर्मचारियों की उम्मीदें जग उठीं और चेहरे खिलखिला गए। लेकिन, हुआ ऐसा जो फिर से पेंशनरों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसा बिहार पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री राम स्वार्थ सिंह का कहना है। दरअसल, दरभंगा दौरे पर आए सहायक महामंत्री राम स्वार्थ सिंह ने पेंशनरों के साथ बैठक की, जिसमें दरभंगा के संयुक्त मंत्री विद्यानंद मिस्र, मधुबनी के जिला मंत्री दयानंद झा, समस्तीपुर जिले के जिला मंत्री परमेश्वर प्रसाद महतो मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री के द्वारा बजट में घोषणा किया गया कि आठवां वेतन आयोग गठन किया जाएगा जो अपना प्रतिवेदन 31 मार्च 2026 तक देंगे। वेतन आयोग के गठन में एक अध्यक्ष और दो सदस्य होगा जिससे हम पेंशनरों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन पूरा विवरण आने के बाद देखा गया कि आठवां वेतन आयोग के गठन के पश्चात जो कर्मचारी सेवानिवृत्ति होंगे उन्हें पेंशनरों के ऊपर यह वेतन आयोग की अनुशंसा लागू होगी। गठन के पूर्व के पेंशनरों पर यह आठवां वेतन आयोग की अनुशंसा लागू नहीं होगा। इससे साफ जाहिर है जो लाखों पेंशनरों के पेंशन की आगे कोई बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। यह पेंशनरों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया गया है जिसको लेकर पेंशनर एसोसिएशन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 3 अप्रैल को पूरे देश भर में सभी केंद्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और विरोध भी दर्ज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *