प्रादेशिक

बिहार का नक्सली महाराष्ट्र से गिरफ्तार, 11 वर्षों से था फरार

डेस्क : बिहार में लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह बिहार के एक नक्सली को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पर एक लाख रुपये का इनाम है.बिहार के नक्सली राजेश यादव उर्फ ​​बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.एसटीएफ और गया पुलिस की विशेष टीम ने महाराष्ट्र में छापेमारी की. इसके बाद पुलिस ने इस कुख्यात नक्सली को रायगढ़ जिले के महाड थाना अंतर्गत एमआईडीसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली बिहड़ पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह पिछले 11 साल से फरार था. राजेश यादव उर्फ ​​बिहड़ यादव गया जिले के कोच थाने के नेवढ़ी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं और उसके पूरे आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

गया के एसएसपी आनंद कुमार की जानकारी के मुताबिक़ नक्सली राजेश यादव उर्फ़ बिहड़ यादव को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. कुख्यात नक्सलियों को पकड़ने की लगातार चल रही है कोशिश. उन्होंने बताया की इस नक्सली पर 1 लाख रूपए का इनाम था.

बता दें की नक्सलियों के खिलाफ कई राज्यों में कार्रवाई चल रही है. छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों पर कार्रवाई की गई है. गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बड़े नक्सली को गिरफ्तार कर नक्सलियों पर नकेल कसने का प्रयास किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *