स्थानीय

गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चालू करने का सांसद ने किया आग्रह

अमित शाह को दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने किया सम्मानित

बोले- गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों दरभंगा मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन ऐतिहासिक 

पटना (निशांत झा) : गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों दरभंगा मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन होना मिथिला ही नहीं, बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के हाथों सम्पन्न राज्यस्तरीय सहकारी सम्मेलन एवं गृह विभाग के साथ अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण समारोह बिहार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में जिस तरह से सहकारी संस्थाओं तथा मिथिला के ऐतिहासिक आयामों पर चर्चा की गई, वह आनेवाले समय में दूरगामी और प्रभावी संदेश का कारण बनेगा। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बापू सभागार में गृह मंत्री अमित शाह को मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार मिथिला पेटिंग से बने पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करने के बाद उपरोक्त विचार व्यक्त किए।

सांसद डॉ. ठाकुर ने गृह मंत्री के इस कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि गृह मंत्री श्री शाह ने जिस तरह मिथिला क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाली दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन किया तथा सीतामढी के पुनौराधाम में माता जानकी के मंदिर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख किया वह मिथिला क्षेत्र के लिए केंद्र की मोदी सरकार के संकल्पों को स्पष्ट करता है।
सांसद डा ठाकुर ने गृह एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा सहकारी संस्थाओं के मजबूती के लिए पांच सौ पैक्स गोदामों का ई पैक्स के तहत आधुनिकीकरण , दो सौ पैक्स गोदामों का शिलान्यास तथा पैक्स प्रबंधन में माईको एटीएम के वितरण की शुरुआत की वह आनेवाले समय में किसानों की आत्मनिर्भरता का कारण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *