डेस्क:दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) घोटाले को लेकर जोरदार निशाना साधा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में डीटीसी घोटाला किया. इसलिए, विधानसभा स्पीकर कैग रिपोर्ट को पीएसी में भेजें ताकि इन सब पर कानूनी कार्रवाई हो सके. सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने एक कविता पढ़ी : “सच्चाई सफलता का द्वार होती है, हर झूठ के सिर पर कटार होती है. संसार का इतिहास स्वयं है साक्षी, कि अन्याय की आखिर में हार होती है.”
उन्होंने कहा कि सरकार डीटीसी की स्थिति को बेहतर करने का काम करेगी. घाटे में चल रही डीटीसी सरकार के राजस्व में योगदान देगी, जिससे दिल्ली के लोगों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी. ‘फ्री’ बस यात्रा के नाम पर जो अब तक पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार करती थी, अब हम महिलाओं को बस में सफर करने के लिए कार्ड मुहैया कराएंगे. इस कार्ड के माध्यम से वे किसी भी बस में आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगी. बस बदलने के दौरान उन्हें हर बार पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. इससे जवाबदेही तय होगी. आज दिल्ली की जनता यह नहीं जानती है कि कितनी संख्या में महिलाएं ‘फ्री’ बस सेवा का लाभ ले रही हैं