बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सांसद ने दी बधाई
दरभंगा (निशांत झा) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा 12 वीं की परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने बधाई दी है तथा उन छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सांसद डा ठाकुर ने इस परीक्षाफल को बिहार के बेहतर शैक्षणिक माहौल तथा बेहतर प्रबंधन बताते हुए कहा कि इस बार 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 86.50 प्रतिशत बच्चे सफल हुए जो इस बात को साबित करता है कि बिहार का शैक्षणिक परिदृश्य अब किसी प्रांत की तुलना में बेहतर है।
सांसद डा ठाकुर ने कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों संकायों में छात्राओं के टॉप स्थान आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में बेटियों का अव्वल आना पीएम मोदी जी के नारी शक्ति वंदन के पहल को मजबूती प्रदान करेगा