स्थानीय

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुर रेल कॉलोनी के दुर्गा मंदिर को रेल प्रशासन के नोटिस पर हिंदू संगठनों ने की बैठक

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो मंदिरों को रेल प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने से हिंदू समाज में आया उबाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्रह्मपुर रेलवे कॉलोनी के आधुनिकीकरण की दुहाई देते हुए आवासीय परिसर में स्थित भव्य महामातेश्वरी मंदिर और हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए भी रेल प्रशासन तत्पर हो गया है। इसकी जानकारी आज अचानक आग की तरह हिंदू संगठनों के बीच में फैल गई और आनन-फानन में मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के बैनर तले दर्जनों हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों एवं पंडित-पुजारी तथा ब्रह्मपुर निवासियों की बैठक मंदिर परिसर में बुलाई गई। स्थानीय समाजसेवी अशोक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार (24 मार्च) को समन्वय समिति का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए वार्ता करेगा कि आखिर रेल विभाग द्वारा लगातार हिंदू धार्मिक स्थलों पर कुठाराघात करने की साजिश क्यों की जा रही है। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि किसी भी स्थिति में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर का विध्वंस नहीं किया जाए, अन्यथा इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के बैठक को संबोधित करते हुए महामातेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित मणिकांत झा ने हाथ जोड़कर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं से प्रार्थना की कि किसी प्रकार मंदिर को बचा लिया जाए और यह कहते-कहते वह भावुक होकर रोने लगे। समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने अपने संबोधन में कहा कि हम अविलंब उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मंदिर को तोड़े जाने के विरुद्ध न्याय पीठ का स्थगन आदेश लेंगे और साथ-साथ सड़कों पर आंदोलन भी करेंगे। समन्वय समिति के संयोजक अमरेश कुमार विपुल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में एक के बाद एक मंदिरों को रेल प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है और यहां के सांसद, विधायक मौन बैठे हैं जो शर्मनाक है। निकट भविष्य में हम उनका घेराव करेंगे और यदि उन्होंने कुछ नहीं किया तो चूड़ी-सिंदूर भी भेंट करेंगे। हिंदूवादी नेता वैभव मिश्रा ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि हिंदू समाज एकजुट होकर तन-मन-धन से मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के आंदोलन को बल प्रदान करे। बैठक का संचालन संगठन के संयोजन अमरेश कुमार ओझा विपुल तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने किया। बैठक में विकास चौबे, निलेश वर्मा, पवन कुमार चौहान, मृत्युंजय, जीत पासवान, दीप, आदित्य, दिलीप कुमार ठाकुर, दिव्य प्रकाश, पवन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, शिवम, रितेश कुमार, रत्नेश कुमार, दिव्या पांडे, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, राधेश्याम कुमार, नीरज कुमार, करण कुमार, लोकेश कुमार, आदर्श कुमार, सुजीत सम्राट, कुणाल रुद्र मिश्रा, साकेत सिंह, जय सिंह, मनोज कुमार, कुमार शशि रंजन, आतिश कुमार, पप्पू सिंह, सुजीत कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *