गाजियाबाद में पुत्रवधु (बेटे की पत्नी) ने गलत नजर रखने वाले ससुर पाती सिंह (64 साल) की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पाती सिंह के बेटे की कोरोना में मृत्यु हो चुकी है. फ्लैट में वो अपनी पुत्रवधु, उसके बच्चों संग रहता था. पुत्रवधु ने अक्सर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
