राष्ट्रीय

हरियाणा : JJP के नेता रविंदर मिन्ना की पानीपत में गोली मारकर हत्या

डेस्क : हरियाणा में एक के बाद एक नेताओं की हत्या हो रही है। पांच दिन पहले सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला शांत नहीं हुआ, एक और नेता का मर्डर हो गया। प्रदेश के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने अचानक मिन्ना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

JJP के नेता रविंद्र मिन्ना मूल रूप से पानीपत जिले के गांव जागसी के निवासी थे। फिलहाल शहर के विकास नगर में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले आरोपी की पहचान रणबीर के रूप में हुई है। आरोपी उनके ही गांव के रहना वाला है। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि रविंद्र मिन्ना का राजनीति में दबदबा था। बीते साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में JJP ने उन्हें पानीपत शहर से अपना प्रत्याशी बनाया था। दस्तावेजों में पूरे नहीं होने की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *