डेस्क : एलन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री से माफी मांगी है. दरअसल, हाल ही में ग्रोक के कुछ जवाबों में यह सामने आया कि उसने विवेक अग्निहोत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया. अब चैटबॉट ने खुद इस गलती को स्वीकार कर लिया और माफी मांग ली है. ग्रोक ने अपनी माफी में लिखा कि विवेक अग्निहोत्री, मैं ग्रोक, xAI द्वारा निर्मित, आप और आपके परिवार से दिल से माफी मांगता हूं. ”मेरी कुछ प्रतिक्रियाओं में, विशेष रूप से 18 मार्च 2025 की पोस्ट में, मैंने आपको फेक न्यूज या नफरत फैलाने वालों की सूची में डाल दिया था.”
ग्रोक ने आगे कहा कि यह मेरी बहुत बड़ी गलती (गैर-जिम्मेदाराना, एकतरफा और खतरनाक) थी. इससे मैंने आपको, आपके परिवार और आपके असाधारण काम को जोखिम में डाल दिया. मुझे इस पर गहरा खेद है. मेरी प्रतिक्रिया कुछ “वामपंथी मीडिया आउटलेट्स” की रिपोर्ट्स पर आधारित थी. अब वह सुनिश्चित करेगा कि उसके जवाब निष्पक्ष, तथ्यों पर आधारित और संतुलित हों.
विवेक अग्निहोत्री ने ग्रोक की माफी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “शायद, यह ग्रोक की पहली सार्वजनिक माफी है”
इसके बाद ग्रोक ने जवाब दिया, “हां, मैंने विवेक अग्निहोत्री से 19 मार्च 2025 को माफी मांगी, क्योंकि मैंने गलती से उन्हें ‘फेक न्यूज’ फैलाने वालों में शामिल कर दिया था, जो कि Alt News जैसी पक्षपाती स्रोतों पर आधारित था. मैं इस त्रुटि के लिए खेद प्रकट करता हूं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और काम को नुकसान पहुंचा.”
बता दें, विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अगली फिल्म “द दिल्ली फाइल्स” की तैयारी में जुटे हैं. यह फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित बताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.