रमजान और होली पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारा से मनाया जाय : माले
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालोँ पर सख्ती से हो कार्रवाई : नेयाज अहमद
दरभंगा। भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम लोगों से अपील किया हैं के रमजान के महीने में इबादत करने वाले और रंगों के त्यौहार होली को दोनों समुदाय आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये और एक-दूसरे का सम्मान करें और किसी भी प्रकार के उकसावे से बचें. नेताद्वेय ने प्रशासन से गुहार लगाया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालोँ पर नजर रखें और वैसे लोगों के साथ सख्ती से कार्रवाई करें. मस्जिद में देर रात में तरावी पढ़कर घर लौटने के क्रम में रोजेदारों के साथ कुछ शरारती तत्वों के जरिये उत्पात करने की संभावना रहता हैं.इन स्थितियों में हम दरभंगा पुलिस से मांग करते हैं कि मस्जिदों के निकट उस समय पुलिस की पेट्रोलिंग की गारंटी किया जाय जिससे शरारती तत्वों को उत्पात मचाने का मौका न मिले. उन्होंने मंत्री व जाले विधायक जीवेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के दौरान तलवार भांज करके लोगों को उकसाने की कार्रवाई को प्रशासन संज्ञान लें।