डेस्क : भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब भारतीय एजेंसियां उसे प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की कोशिश कर रही थीं. अनमोल की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता है. अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अजिसे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामला. अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग का मामला. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज गंभीर मामले.
NIA ने हाल ही में अनमोल की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में मौजूद होने की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले की थी. इसके बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी सरकार को औपचारिक अनुरोध भेजा था. गिरफ्तारी से पहले, इस महीने अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था.
लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का भारत के अपराध जगत में बड़ा नाम है. यह गैंग फायरिंग, मर्डर, जबरन वसूली और ड्रग्स की तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी. उसके गैंग ने कई राज्यों में दहशत का माहौल बनाया हुआ है. अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ गैंग की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाता था. अनमोल की गिरफ्तारी के बाद, अब प्रत्यर्पण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की जरूरत है.