डेस्क : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सट्टा मटका ऐप बंद कर दिया गया है. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ‘लॉरेंस के सट्टा बाजार में उतरने’ की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी. इससे देशभर की पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने लॉरेंस गैंग के सट्टा मटका ऐप की जांच शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि इससे बिश्नोई सिंडिकेट के फाइनेंसर डर गए. इसी के चलते उन्होंने खुद ही इस ऐप को बंद कर दिया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस की मुलाकात दिल्ली और हरियाणा के एक शराब कारोबारी के जरिए दिनेश खंबाट से हुई थी, जो 15 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहा है.
इस मामले में ऐप का डेवलपर हरेश भाई उर्फ काला भाई भी आरोपी है. बिश्नोई के साथ ये तीनों (शराब कारोबारी, दिनेश खंबाट और डेवलपर हरेश भाई उर्फ काला) ही ऐप के मुख्य फाइनेंसर थे.
एनबीटी की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हरेश भाई उर्फ काला एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और हैकर है. उस पर मैच फिक्सिंग के लिए एक स्पोर्ट्स टीवी चैनल को हैक करने का भी आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई का सट्टा मटका ऐप करीब तीन महीने पहले ही बाजार में आया था. इस ऐप के जरिए गैंगस्टर जबरन वसूली से कमाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा सट्टा बाजार में लगा रहे थे. जो लोग पहले से सट्टा बाजार ऐप चला रहे थे, उन्हें भी गिरोह ने अपने ऐप बंद करने की धमकी दी थी.