स्थानीय

38वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में LNMU की टोली ने किया शानदार प्रदर्शन

दरभंगा (नासिर हुसैन)। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली एवं एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 38वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टोली अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए कई विधाओं में पुरस्कृत हुई। प्रतियोगिता एमिटी विश्वविद्यालय में 03 मार्च से 07 मार्च तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 186 से ज्यादा विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आठ जोन से चयनित टीमें शामिल रहीं। लनामिवि की युवा महोत्सव टोली में कुल 24 प्रतिभागी, 08 संगत कलाकार तथा 02 टोली प्रबंधक शामिल थे। टोली प्रबंधक डॉ. रीता चौहान एवं सुमित कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टोली शास्त्रीय संगीत विधा में पंचम स्थान, शास्त्रीय वाद्य वादन (छेड़न वाद्य) में तृतीय, पाश्चात्य समूह गान में तृतीय स्थान, नृत्य विधा ( शास्त्रीय नृत्य) में द्वितीय, नाट्य विधा के प्रहसन नाटक में चतुर्थ, साहित्यिक विधा वाद-विवाद में तृतीय एवं सांस्कृतिक शोभा यात्रा में चतुर्थ स्थान पर रही। विदित हो कि इससे पूर्व सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में लनामिवि का चयन सात प्रतियोगिताओं हेतु हुआ था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भी यह टोली अपने बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेगी। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भी इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी। विश्वविद्यालय खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने महोत्सव में शानदार प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *