डेस्क:भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को बाबा बागेश्वर के बारे में कहा कि वो चुनाव का नहीं, सनातन का प्रचार करते हैं. अगर किसी को लगता है कि सनातन के प्रचार में भाजपा का प्रचार है, तो मैं ऐसे लोगों को सुझाव देना चाहूंगा कि वे लोग भी सनातन के रंग में रंगकर इसे अपना प्रचार बना सकते हैं.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब अगर कोई सनातन के प्रचार में भाजपा का प्रचार समझता है, तो उसकी बुद्धि और विवेक के बारे में हम क्या कह सकते हैं. राजनीति और सनातन अलग हैं. सनातन एक ऐसा धर्म है, जो सभी जीवों के प्रति दया दिखाता है. सनातन हमें सभी को साथ लेकर चलना सिखाता है. सनातन हमें दूसरे धर्म के व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सिखाता है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का विरोध करने वालों के बारे में कहा कि ऐसे लोगों के दिमाग में ही परेशानी है. अब ऐसे लोगों के बारे में क्या ही कहा जाए