अंतरराष्ट्रीय

UAE : शहजादी के बाद दो और भारतीय नागरिकों को दी गई फांसी, दोनों पर था हत्या का आरोप

डेस्क : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हत्या के मामलों में दोषी ठहराए गए केरल के दो भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसकी पुष्टि की है. फांसी की सजा पाने वाले व्यक्तियों की पहचान मुहम्मद रिनाश ए (कन्नूर) और मुरलीधरन पी वी के रूप में हुई है. दोनों अलग-अलग मामलों में दोषी पाए गए थे. रिनाश पर एक यूएई नागरिक की हत्या का आरोप था. जबकि, मुरलीधरन को एक भारतीय प्रवासी की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी.

यूएई प्रशासन ने 28 फरवरी को उनकी फांसी की प्रक्रिया पूरी कर भारतीय दूतावास को सूचित किया. इसके बाद दूतावास ने उनके परिवारों को इस बारे में जानकारी दी.

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक, यूएई में भारतीय मिशन ने दोषियों को हरसंभव कानूनी और राजनयिक सहायता प्रदान की थी. माफी की याचिकाएं और दया याचिकाएं भी दायर की गईं, लेकिन यूएई की सर्वोच्च अदालत ने मृत्युदंड की सजा को बरकरार रखा. दूतावास अब दोनों व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में उनके परिवारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है.

गौरतलब है कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में, 15 फरवरी को एक भारतीय महिला को अबू धाबी में फांसी दी गई थी. महिला पर एक शिशु की हत्या का आरोप था.

यह घटना प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है और भारतीय दूतावास लगातार ऐसी घटनाओं में कानूनी मदद देने की कोशिश कर रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *