स्थानीय

पूर्णिया : विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ, मां पंचा देवी हॉस्पिटल और ग्रीन पूर्णिया ने आयोजित किया निःशुल्क ‘मेगा मेडिकल कैंप’

पूर्णिया : विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ पिछले कई वर्षों से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाता आ रहा है. इसी कड़ी में 17 नवंबर (रविवार) को विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ, मां पंचा देवी हॉस्पिटल और ग्रीन पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में कसबा, गढ़बनेली एवं जलालगढ़ के समस्त वासियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क ‘मेगा मेडिकल कैम्प’ का आयोजन कसबा प्रखंड क्षेत्र के बीडी जेजानी महाविद्यालय, गढ़बनेली में किया गया.

स्वास्थ्य सेवा शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में कसबा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता किशोर जायसवाल, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, डॉ. एके गुप्त एवं विश्व हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने सम्मलित रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान राजेश यादव भी उपस्थित रहे.

शिविर में पूर्णिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टर बीपी साह (सीनियर सर्जन), डॉ. एके गुप्ता (सर्जन), डॉ. मधुर कु. साह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीलू भगत (महिला रोग विशेषज्ञ), रत्नदीप कुमार (फिजिशियन), डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. अमीषा (एमबीबीएस), डॉ. संतोष कुमार (डेंटल), डॉ. आनंद कुमार चौधरी (जूनियर फिजिशियन), डॉ. मोनिका कुमारी एवं डॉ. सतीश कुमार बीपीटी (एकेयू, पटना) ने अपना योगदान दिया. इनकी इस निस्वार्थ सेवा के लिए आशीष गोस्वामी और दिलीप कुमार दीपक ने इन्हें सम्मान-पत्र और भगवा-वस्त्र से सम्मानित किया. शिविर में करीब पांच सौ लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और आवश्यकतानुरूप मुफ्त दवाएं भी प्राप्त कीं.

इस दौरान विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने शिविर में आए गरीब-बेसहारा लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आगे भी संगठन अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा. उन्होंने शिविर की सफलता के लिए मां पंचा देवी हॉस्पिटल और ग्रीन पूर्णिया संस्था को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

शिविर के सफल संचालन में विश्व हिंदू युवा वाहिनी के पूर्णिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गुरुदेव कुमार महलदार, पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर महामंत्री राहुल कुमार, कस्बा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, जलालगढ़ प्रखंड उपाध्यक्ष आनंद सिंह, कस्बा प्रखंड उपाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, जलालगढ़ प्रखंड उपाध्यक्ष मंटू सिंह, पूर्णिया नगर अध्यक्ष बेबी कुमारी, नगर मंत्री रचना सिंह, वार्ड अध्यक्ष काजल गुप्ता, वार्ड उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी, आकृति कुमारी, नगर सचिव नेहा कुमारी, वार्ड अध्यक्ष मेघा कुमारी, पायल कुमारी, रिशु कुमार, तनु कुमार एवं परमात्मा देव सहित अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *