डेस्क:दिल्ली की राजनीति में इन दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल गायब से नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से वह सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखे हैं. बीते कई दिनों से न तो उनकी कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई खास राजनीतिक पोस्ट की है. दिल्ली विधानसभा में AAP के 21 विधायकों के निलंबन पर भी केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं, उनकी करीबी सहयोगी आतिशी अकेले मोर्चा संभालती दिख रही हैं.
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी घर पर रहकर हालात पर विचार करना और समस्याओं का समाधान ढूंढना उपयोगी होता है. शायद यही काम आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं