डेस्क:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को अंबाला शहर से मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए मतदान अपील की. उन्होंने कहा कि न केवल अंबाला, बल्कि पूरे हरियाणा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और दावा किया कि आने वाले दिनों में पंजाब में भी भाजपा का परचम लहराएगा. अंबाला में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शैलजा सचदेवा को सबसे अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने मंच से यह भी बताया कि अंबाला शहर के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने भाजपा का पटका पहनकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.
नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यमुना नदी में जहर होने का उनका दावा सरासर झूठा है. केजरीवाल का बयान लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल सकता था, लेकिन लोगों ने इसे गलत साबित कर उनका सूपड़ा ही साफ कर दिया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि रोहतक दौरे के दौरान लोगों ने बताया कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया. कांग्रेस हमेशा ऐसा कहेगी, क्योंकि उसे भाजपा की सफलता से परेशानी है