डेस्क:उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स ने वेज बिरयानी खाने के लिए और इसमें हड्डी का टुकड़ा मिलने की वजह से शख्स ने जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद इसकी भनक जैसे ही हिंदू संघटनों को मिली तो वे सीधे दूकान में पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख दुकानदार दूकान का शटर गिराकर भाग गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शख्स ने दावा किया है की उसने बिरयानी खाने के लिए ली थी, लेकिन हड्डी के टुकड़े मिले है. शख्स ने इस दौरान छोटे छोटे हड्डी के टुकड़े भी दिखाएं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @hbtv_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है