डेस्क:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों की मौत के बाद जांच करने पर बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिससे वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं. बर्ड फ्लू को आमतौर पर पक्षियों से जुड़ा वायरस माना जाता है, लेकिन हाल ही में इसकी म्युटेशन क्षमता इसे स्तनधारी जीवों में फैलने की क्षमता दे रही है, जिससे यह भविष्य में मानव संक्रमण का खतरा भी पैदा कर सकता है.
जनवरी 2024 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-NIHSAD) और केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग ने छिंदवाड़ा जिले में इस वायरस की पुष्टि की. रिपोर्ट के अनुसार, तीन बिल्लियों की मौत के बाद उनके सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें H5N1 वायरस का संक्रमण पाया गया. इन बिल्लियों में तेज बुखार, भूख न लगना और अत्यधिक सुस्ती जैसे लक्षण देखे गए थे, और संक्रमण की पुष्टि के बाद 1 से 3 दिनों के भीतर उनकी मौत हो गई