दरभंगा (निशांत झा) : दरभंगा संसदीय क्षेत्र के साथ जिले के विभिन्न सरकारी तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के निमित्त दरभंगा पहुंचने पर स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
आज दरभंगा एयरपोर्ट पर सांसद डॉ. ठाकुर के पहुंचते ही दरभंगा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान एवं वार्ड पार्षद सोनी पूर्वे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’, ‘अमित शाह जिंदाबाद’ एवं ‘गोपालजी ठाकुर जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया।
इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के सर्वांगीण विकास के लिए वह दिन-रात तत्पर रहते हैं और अपने मतदाताओं के हर दुःख-सुख में सहभागी होते हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में वे संगठन के साथ हर कार्यक्रम के लिए तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर गोपाल चौधरी, शशिभूषण चौधरी, बबलू पंजियार, पिंटू झा, विकास, विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, अश्विनी साह, सौरभ कुमार एवं राजेश रंजन आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।