डेस्क:यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में अब तक करीब 53 करोड़ लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं। देश-विदेश से लोग अभी भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ रहे हैं, और अनुमान है कि गंगा में स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ के पार कर सकता है. महाकुंभ स्नान के दौरान गंगा में फेकल बैक्टीरिया का स्तर बढ़ गया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने इस पर चिंता जताई है.
