डेस्क : लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया. घटना बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन की है, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था. अचानक टेंट के पीछे से तेंदुआ अंदर आ गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ में दो कैमरामैन घायल हो गए. तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल भी छीन ली.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मैरिज हॉल को खाली कराया. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू की, लेकिन इस बीच तेंदुए ने हमला कर दिया. वन दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने पंजा मार दिया, जिससे उनके दांये हाथ में गंभीर चोट आई.
तेंदुआ अचानक से भागते हुए मैरिज हॉल की छत पर चढ़ गया और फिर दिखाई नहीं दिया. वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया, लेकिन शॉट सही निशाने पर नहीं लगा. इसके बाद टीम ने मैरिज लॉन के आस-पास कॉम्बिंग शुरू कर दी.
तेंदुआ अचानक से भागते हुए मैरिज हॉल की छत पर चढ़ गया और फिर दिखाई नहीं दिया. वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया, लेकिन शॉट सही निशाने पर नहीं लगा. इसके बाद टीम ने मैरिज लॉन के आस-पास कॉम्बिंग शुरू कर दी.