वायरल वीडियो सिर्फ 8 घंटे पहले बेटी का जन्म, पिता हो गए शहीद… शहीद पिता की अंतिम विदाई के समय नवजात बेटी को भी गोद में लेकर पिता को आखिरी बार दिखाया गया. अस्पताल में भर्ती पत्नी को स्ट्रेचर पर लाया गया. ये मार्मिक तस्वीर महाराष्ट्र के सतारा से आई है, जब भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को अंतिम विदाई दी गई.