स्थानीय

गृह मंत्री अमित शाह से मिले दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के लिए दी बधाई

बजट में मिथिला क्षेत्र को मिली प्राथमिकता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं गृह मंत्री : डॉ. गोपालजी ठाकुर

दिल्ली (निशांत झा) : दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता तथा बजट में मिथिला एवं बिहार को मिली प्राथमिकता को लेकर आज दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने संसद के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की तथा बधाई दी। इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने गृह मंत्री को मखाना माला, पाग तथा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया तथा दरभंगा आने का आग्रह किया। गृह मंत्री ने सांसद को सकारात्मक उत्तर देकर आश्वस्त किया।

दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए गृह मंत्री को उनकी चुनावी रणनीति तथा नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देते हुए डॉ. ठाकुर ने कहा कि 27 साल बाद भाजपा की इतनी बड़ी सफलता एवं सरकार गठन के लिए पीएम मोदी जी के बाद अमित शाह जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सांसद डॉ. ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक बताते हुए कहा कि देश की राजधानी में अब भाजपा के विचारों का शासन चलेगा जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डॉ. ठाकुर ने केंद्रीय बजट में बिहार और मिथिला को मिली प्राथमिकता के लिए गृहमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मिथिला के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा तथा पश्चिमी कोशी तटबंध परियोजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने यहां के लोगों के लिए रोजगार सृजन का जो रोडमैप तैयार किया है, वह दूरगामी परिणाम देगा।

सांसद डॉ. ठाकुर ने फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किए जाने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यहां मखाना, मकई, पानी में उगनेवाला सिंघाड़ा व मछली उत्पादन के माध्यम से साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए रोजगार के मजबूत माध्यम तैयार होंगे।
डॉ. ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चल रहे सैकड़ों विकासात्मक योजनाओं के लिए गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जितनी परियोजनाएं चल रही हैं, वे विकास का बड़ा पैमाना बन रही हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि गृह मंत्री के समक्ष उन्होंने एम्स, एयरपोर्ट, मेट्रो, आईटी पार्क और तारामंडल जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *