नगर निगम दरभंगा ने विकास के मुद्दे पर बनाया स्वर्णिम इतिहास : डॉ. गोपालजी ठाकुर
दरभंगा (निशांत झा) : सरकारी नक्शा में मौजूद सैकड़ों सरकारी तालाबों के धरातल से विलुप्त होने, उन तालाबों की जमीन का भू-माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण कर निजी उपयोग के मुद्दे पर दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा नगर निगम के सभागार में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का ध्यान आकृष्ट कराया तथा ठोस पहल करने का आग्रह किया।
सांसद डॉ. ठाकुर ने सरकारी नक्शा में मौजूद, लेकिन धरातल से गुम हुए सैकड़ों तालाबों के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए मंत्री से कहा कि उनकी अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न दिशा की बैठक में अधिकारियों ने सिर्फ 34 तालाबों के अस्तित्व में पाए जाने की रिपोर्ट दी है जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर जमीनों की हो रही हेराफेरी में नगर निगम तथा जिला प्रशासन मूकदर्शक बने रह गए। सांसद डॉ. ठाकुर ने इन सभी तालाबों की नक्शा के हिसाब से जमीन की मापी, सीमांकन तथा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आग्रह किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने नगर निगम दरभंगा द्वार किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के मुद्दे पर एक नया आयाम स्थापित किया है, जिसके लिए मंत्री बधाई के पात्र हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने चट्टी गुमती से दोनार तक रेलवे लाइन के किनारे नाला निर्माण को दोनों तरफ आगे बढ़ाते हुए इसे कंगवा गुमती से पंडासराय तक करने का सुझाव भी दिया। इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने मंत्री नवीन को पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।