डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी (AAP), जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रही थी, उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सत्ता पर कब्जा कर लिया. दूसरी ओर, कांग्रेस एक बार फिर शून्य पर सिमट गई.
इस करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मची हुई है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. आज सुबह 11 बजे वह राजभवन जाकर उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगी.
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए, जिनमें अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली), मनीष सिसोदिया (जंगपुरा) और सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) शामिल हैं.
शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.