डेस्क : राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गए हैं. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया. कामेश्वर चौपाल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी के साथ ही बीजेपी से MLC भी रच चुके हैं. उनके निधन के बाद बीजेपी में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं.
कामेश्वर चौपाल के निधन पर बीजेपी ने शोक जताया है. बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक संदेश में लिखा,राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले, पूर्व विधान पार्षद, दलित नेता, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रहे, श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की खबर सामाजिक क्षति है. उन्होंने सम्पूर्ण जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित किया। मां भारती के सच्चे लाल थें. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करें. बिहार भाजपा परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!
कामेश्वर चौपाल का जन्म मधुबनी जिले के एक गांव में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई मधुबनी जिले से ही हासिल की. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वे संघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो हो गए. इसके बाद उन्हें बिहार के मधुबनी जिले का जिला प्रचारक बना दिया गया था.
कामेश्वर चौपाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव की पहली ‘राम शिला’ (ईंट) रखी थी. उस समय वे विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्वयंसेवक थे. जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा भी प्रदान किया था.