डेस्क : प्रसिद्ध मराठी कवि संत तुकाराम महाराज के वंशज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी एच.बी.पी. शिरीष महाराज मोरे का दुखद निधन हो गया है. खबरों के अनुसार, 30 वर्षीय शिरीष महाराज मोरे बुधवार, 5 फरवरी की सुबह पुणे के देहू इलाके में अपने घर में मृत पाए गए. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उनके शव के पास मिले एक कथित सुसाइड नोट में उनके इस कदम के पीछे मुख्य कारण गंभीर आर्थिक तंगी बताया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य मंत्री नितेश राणे ने युवा आरएसएस कार्यकर्ता की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने एक पोस्ट में लिखा, “श्री शिरीष महाराज मोरे के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध रह गया. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार और दोस्तों के दुख में शामिल हूं.”