दरभंगा (नासिर हुसैन)। दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा ने कहा है कि चाहे अधिकारी हों या फिर सफाई कर्मी, सभी के स्वास्थ्य को लेकर हमें चिंता होनी चाहिए। पहले के कार्यकाल में कभी किसी कर्मी की मृत्यु पर चार लाख का मुआवजा नहीं मिलता था। लेकिन, उनके महापौर बनकर आने के बाद इस तरह की शुरूआत निगम में हुई है। उन्होंने कहा कि जहां तक सफाई कर्मियों के काम करने के समय किसी प्रकार की अनहोनी की बात है तो निश्चित तौर पर उन्हें सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य हितों को देखते हुए सरकारी स्तर पर भी उचित कदम उठाया जाना चाहिए। कई चीजें सरकार के स्तर से होती हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी कोशिश होगी कि इस मुद्दे को बोर्ड और स्थायी समिति में रखकर सफाई कर्मियों की इस समस्या का निराकरण किया जाए। यह बात भी है कि कभी इस तरह की समस्या सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो नगर निगम को अपने कर्मियों के साथ खड़ा होना ही चाहिए।