दरभंगा (नासिर हुसैन)। दरभंगा प्रमण्डलीय पार्षद महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षद कक्ष में निगम के जेई उदयनाथ झा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्रमंडलीय पार्षद महासंघ की ओर से आयोजित विदाई समारोह में पार्षद द्वारा पाग, चादर व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में पार्षद उनके साथ गुजारे वक्त को याद कर भावुक हो गए। इस दौरान पार्षदों में रियासत अली, नवीन कुमार सिन्हा, राकेश पासवान, लक्ष्मण कुमार, अविनाश सहनी, रवि रोहन, शंकर प्रसाद जायसवाल, विकास चौधरी, विकास कुमार, मुकेश महासेठ, राखी कुमारी, श्याम शर्मा एवं सोनी पूर्वे आदि की मौजूदगी रही। सभी ने उन्हें जीवन की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।